मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. फतलहपुर निवासी साहिल नाम के युवक ने आरोप लगाया है कि एक महिला ने खुद को कुंवारी बताकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और अब जब उसने उससे दूरी बनानी चाही तो महिला ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की.
साहिल का कहना है कि करीब दो साल पहले उसके पास एक कॉल आई थी. फोन करने वाली महिला ने खुद को नाजरीन बताया और मेरठ के सरधना की रहने वाली बताया. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और रिश्ता बन गया. महिला ने खुद को कुंवारी बताया था, लेकिन बाद में साहिल को पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके सात बच्चे हैं. महिला का पति भी है.
प्रेमी ने प्रेमिका पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप
जब साहिल ने इस रिश्ते को खत्म करने की कोशिश की, तो महिला ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की. साहिल ने इस घटना की शिकायत थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. साहिल का आरोप है कि महिला उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है. महिला ने कुछ युवकों से उसकी पिटाई करवाने की भी कोशिश की.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित युवक किसी तरह से जान बचाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.