8 बच्चों की मां ने पति को छोड़ा, प्रेमी ने सुहागरात के बाद किया रिजेक्ट, अब कर रही ये बड़ी डिमांड..

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पोता-पोती खिलाने की उम्र में एक महिला को इश्क का बुखार इस कदर सिर पर चढ़ा कि उसने पति को छोड़ दिया. पड़ोसी संग उसका चक्कर चल रहा था. पड़ोसी खुद महिला के बेटे की उम्र का है. जब महिला पति को छोड़ उसके पास आई तो प्रेमी से पहले तो सुहागरात मना ली. फिर बाद में कहा कि मैं ये शादी नहीं कर सकता. यह सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement

वो सीधे पुलिस के पास पहुंची. यहां उसने डिमांड की कि अगर उसकी शादी प्रेमी से न हुई तो वो सुसाइड कर लेगी. पुलिस ने महिला के प्रेमी को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. महिला की उम्र 52 साल की है. उसके पहले से ही 8 बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है. अब महिला ने अपने बॉयफ्रेंड पर पर वादा करके शादी नहीं करने का आरोप लगाया है.

महिला का आरोप है कि 8 साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है. यहां रहने वाली महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसके घर आता-जाता था और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. महिला शादीशुदा है और उसके 8 बच्चे हैं. उसका पति प्राइवेट जॉब करता है. पति को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में कुछ नहीं पता था. पड़ोस में रहने की वजह से महिला अक्सर अपने प्रेमी से चोरी-छिपे मिलती थी और फोन पर भी बात होती थी. इसी बीच युवक ने महिला से शादी का वादा कर लिया, लेकिन शर्त रखी कि पहले वह अपने पति को तलाक दे.

3 साल पहले पति को दिया तलाक

महिला ने 3 साल पहले अपने पति को तलाक दे दिया और बच्चों को लेकर अलग रहने लगी. इन 3 सालों में भी महिला और युवक का प्रेम प्रसंग चलता रहा. इस दौरान युवक लगातार शादी का वादा करता रहा, लेकिन एक दिन अचानक उसने शादी से मना कर दिया. युवक ने कहा कि पहले वह अपनी बहनों की शादी करेगा, फिर अपनी शादी के बारे में सोचेगा. यह सुनकर महिला ने युवक पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं माना. बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी जब युवक तैयार नहीं हुआ, तो महिला थाने पहुंच गई. उसने कहा, ‘मैं पड़ोसी युवक से प्यार करती हूं. उसने मुझसे शादी का वादा किया था और मुझे अपनी पत्नी की तरह मानता था. उसने कसमें खाई थीं कि वह मुझे अपनी पत्नी बनाएगा. इस दौरान वह धीरे-धीरे मेरे घर का सामान और जेवर भी ले गया.’

महिला दे रही आत्महत्या की धमकी

पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. महिला ने बताया, ‘अब जब मैंने अपने पति को तलाक दे दिया है, तो वह शादी से मुकर रहा है. उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है.’ महिला ने पुलिस से कहा कि अगर उसकी शादी युवक से नहीं हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

Advertisements