नवगछिया (भागलपुर): बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के समीप एक 25 वर्षीय महिला ने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपना जान देने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, महिला ने ट्रेन के सामने कूदने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों ने दौड़कर उसे बचा लिया.
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। महिला, गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी रिंकू कुमारी है, जिसने 2018 में नीतीश कुमार से प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू हो गई.महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उनके और बच्चों के खर्च का समर्थन बंद कर दिया.कई बार पंचायत में समस्या का समाधान करने की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वाले सहमत नहीं हुए. उसे तीन माह पूर्व जान से मारने की कोशिश भी की गई थी.
गुरुवार को पति से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद, उसकी स्थिति और भी बिगड़ गई, जिसके कारण उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की. महिला के माता-पिता ने उसे ससुराल से वापस बुला लिया और उसकी शिकायत पर महिला थाना नवगछिया में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया. महिला थानाध्यक्ष नीता कुमारी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है .