साहब! मेरे दोनों बेटों को वापस दिलाने में मदद करो. पत्नी ने तो भांजे से शादी कर ली है. मगर मेरे… बस इतना कहते ही बिहार के बांका का शिवम कुमार पुलिस के सामने रोने लगा. दरअसल, शिवम की पत्नी पूनम अपने दोनों को बेटों को लेकर भांजे अंकित संग भाग गई. फिर मंदिर में भांजे अंकित से उसने शादी भी कर ली. यही नहीं, इस शादी का सबूत पूनम ने पति को मोबाइल पर भेजा. यानि शादी की शादी की सारी तस्वीरें पति को भेज दीं.
अब शिवम कुमार ने पुलिस से मदद मांगी है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले को देख रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. मामला अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव का है.
11 साल पहले हुई थी शादी
पीड़ित पति शिवम ने बताया कि वर्ष 2014 में उनकी शादी अमरपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी पोखर निवासी पूनम कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दोनों को दो बेटे आकाश कुमार (10) और ऋषि कुमार (8) हुए. शुरुआती सालों में दांपत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन बाद के दिनों में बदलाव आना शुरू हुआ. शिवम कुमार के अनुसार, उनके घर पूनम का रिश्तेदार अंकित कुमार, जो कि गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भूरिया दियारा गांव का निवासी है, आने-जाने लगा. धीरे-धीरे पूनम और अंकित के बीच संबंध गहराते गए. दो दिन पहले, पूनम दोनों बच्चों के साथ अचानक घर से लापता हो गई.
मंदिर में शादी की तस्वीर भेजी
पत्नी और बच्चों की तलाश में भटकते शिवम कुमार को सोमवार की देर रात एक ऐसी तस्वीर मिली, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए. पूनम कुमारी ने शिवम को मोबाइल पर एक फोटो भेजा, जिसमें वह अंकित के साथ मंदिर में शादी करती दिखाई दी. साथ ही फोन पर यह सूचना भी दी कि उसने अंकित कुमार से शादी कर ली है.
रिश्ते में भांजा लगता है अंकित
शिवम कुमार ने बताया कि अंकित रिश्ते में पूनम का भांजा लगता है. यह विवाह न केवल पारिवारिक मान्यताओं बल्कि सामाजिक परंपराओं के भी खिलाफ है. कहा कि यह पूरी योजना पूर्व नियोजित थी, जिसमें उनकी पत्नी ने न केवल विश्वासघात किया, बल्कि बच्चों को भी साथ ले जाकर उनके जीवन को संकट में डाल दिया. शिवम ने इस मामले की शिकायत अमरपुर थाना में दर्ज कराई है. उसने दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की है. साथ ही आशंका जताई है कि बच्चों की देखभाल ठीक से नहीं हो रही होगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, अब पूरे इलाके से लेकर सोशल मीडिया पर भी इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. क्योंकि इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं.