गाजीपुर में दो बच्चों की मां प्रेमी संग भागी: पति बोला- ‘नीले ड्रम में नहीं जाना’…और मंदिर में करा दी शादी

गाजीपुर: नीले ड्रम की घटना के बाद मुस्कान के कारनामे और सोनम रघुवंशी मामला सामने आने के बाद अब शादीशुदा महिलाओं का अपने प्रेमी के साथ भागने और शादी करने के मामले लगातार आ रहे हैं. और ऐसा ही एक मामला गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में आया, जब दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ 15 दिन पूर्व भाग गई थी. किसी तरह से पुलिस और परिवार के लोगों ने उसे खोज कर वापस लाया. बावजूद उसके वह अपने बच्चों और पति के साथ रहने के बजाय अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद करने लगी. तब फिर पति और परिवार के लोगों ने थक हार कर मंदिर में प्रेमी और पत्नी की शादी कर दिया और फिर अपने दोनों बच्चों को लेकर चला गया.

Advertisement1

खानपुर थाना के जमीन संदल गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ही अपनी पत्नी व 2 बच्चों की मां की शादी उसके प्रेमी से करा दी और दोनों बच्चों को भी अपने साथ रखने की बात मानते हुए पत्नी को अपने सभी रिश्तों से ये कहते हुए रिहा कर दिया कि समझाने के बावजूद जब नहीं मान रही है तो उसे जबरदस्ती अपने घर में रखने से क्या फायदा. जिसके बाद मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. जमीन संदल गांव के रहने वाले अशोक बिंद की बात माने तो उसकी शादी कुछ वर्षों पूर्व बिंदपुरवा निवासिनी रेखा बिंद से हुई थी. जिसके बाद उन्हें 1 बेटी व 1 बेटा भी हुए, जिनमें पुत्र की उम्र 5 व पुत्री की उम्र महज 3 वर्ष है.

अशोक ने बताया कि वो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. इस बीच उसकी पत्नी की आंखें गांव के ही रहने वाले सागर बिंद से लड़ गई. जिसके बाद कई माह से दोनों बात भी करते हैं. इस घटना का पता अशोक को भी करीब 2 माह पहले चल गया तो उसने कई बार पत्नी को समझाया लेकिन वो नहीं मानी. जिसके बाद सागर को भी समझाया लेकिन वो भी नहीं माना. इस बीच बीते 25 तारीख को वो अपने प्रेमी संग घर छोड़कर भाग गई. जिसके बाद 1 सितंबर को उसने एसपी को भी पत्र भेजा था. इधर जब पत्नी पर किसी तरह का असर नहीं हुआ तो उसने किसी तरह से पत्नी से संपर्क किया और पूछा कि वो क्या चाहती है. जब पत्नी ने कहा कि वो प्रेमी के साथ रहेगी तो थकहार कर अशोक ने ही समझौते का फैसला किया और अपने परिजनों से बातचीत किया.

उसके बाद यह कहते हुए अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी सागर से करा दिया कि ‘मुझे नीले ड्रम में नहीं जाना है. इसके बाद लिखित रूप से पत्नी ने अपनी सहमति दी और कहा कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहूंगी बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी. ये भी लिखा कि मेरे दोनों बच्चे अपने पिता के साथ ही रहेंगे. उसने कहा कि अशोक को वो तलाक देगी और सागर के साथ कोर्ट मैरेज करेगी. उसी पत्र पर प्रेमी सागर ने भी लिखा कि वो शादी करना चाहता है. जिसके बाद पति ने पत्नी की शादी गांव के ही हनुमान मंदिर में करा दी. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में घटना की खूब चर्चा है.

Advertisements
Advertisement