इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 2 बच्चों की मां से रेप : अश्लील फोटो डिलीट करने के बहाने मिलने आया, चाकू दिखाकर की जबरदस्ती

पाली: में एक महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक ने दोस्ती के जाल में फंसा लिया. आरोप है कि एडिट कर उसके अश्लील फोटो बना लिए.  जिन्हें डिलीट करने के बहाने मिलने आया.  इस दौरान चाकू दिखाकर जबरदस्ती डरा-धमकाकर रेप किया. किसी को कुछ बताने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने आखिरकार आरोपी की धमकियों से परेशान होकर अपने पति को सारी बात बताई. जिस पर कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement1

इंस्टाग्राम पर की दोस्ती

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 27 साल की महिला ने 4 सितम्बर को रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि वह 2 बच्चों की मां है.  इंस्टाग्राम पर सांचौर क्षेत्र के जगदीश नाम के युवक ने उसे मैसेज किए और दोस्ती की.  उस समय वह राजस्थान से बाहर रहती थी. आरोपी बार-बार मैसेज कर उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा, लेकिन वह उसे इग्नोर करती रही.

आरोपी ने 2 बार की जबरदस्ती

पीड़िता ने बताया कि 10 जुलाई को आरोपी जगदीश उससे मिलने घर आया.  तब उसने फोटो डिलीट करने के लिए कहा.  तब आरोपी गुस्सा हो गया और चाकू दिखाकर उससे जबरदस्ती रेप किया और अश्लील फोटो भी लिए और किसी को कुछ भी बताने पर बदनाम करने की धमकी दी इस पर वह चुप रही.

रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 15 अगस्त को फिर उसके घर आया और जबरदस्ती उससे रेप किया.आखिर परेशान होकर उसने 31 अगस्त को अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया.

Advertisements
Advertisement