वजन कम करने की इच्छा आजकल सभी रखते हैं. अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं. जहां बहुत से लोग स्ट्रिक्ट डाइटिंग और घंटों-घंटों तक जिम में पसीना बहाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वजन कम करने के लिए मेडिकल प्रोसिजर्स का दामन थामते हैं.
जी हां, हम 21वीं सदी में रह रहे हैं और आज मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि आप सर्जरी कराके भी अपना वजन कम कर सकते हैं. यह सुनने में जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी है. दरअसल, बाकी सर्जरियों की तरह ही इस सर्जरी के भी अपने रिस्क हैं. हाल ही में वेट लॉस सर्जरी कराने गई दो बच्चों की मां और 54 साल की जेनेट लिन सैवेज की ऑपरेशन टेबल पर मौत हो गई.
तुर्की के अंताल्या हॉस्पिटल में जेनेट, वेट लॉस सर्जरी कराने गई थीं. उन्होंने इस सर्जरी के लिए £2,750 लगभग 2 लाख 47 हजार रुपये खर्च किए थे. हालांकि, वजन कम करने की प्रक्रिया के दौरान ऑपरेशन टेबल पर ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया. यह वाकया पिछले साल अगस्त का है. जेनेट की मौत की जांच के दौरान पता लगा कि प्रक्रिया के दौरान उनकी मेन आर्टरी में से एक को बहुत नुकसान पहुंचा था, जिसकी वजह से उनका बहुत ज्यादा ब्लड लॉस हो गया था. ब्लड लॉस के कारण उनकी मौत हो गई थी.
जेनेट ने महज 24 घंटे के भीतर ही इस सर्जरी के लिए तुर्की आने का फैसला किया था और सर्जरी के लिए बुकिंग भी कराई थी. एक ऑफिसर ने बयान में कहा कि, जेनेट की सर्जरी में एक कॉमप्लीकेशन थी और सर्जरी के शुरुआती मिनटों में ही उन्होंने सांस लेना बंद कर दिया था. जेनेट ने सर्जरी से पहले यह भी बताया था कि वह वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक दवाई भी ले रही थीं, लेकिन उस समय उन्हें यह दवा नहीं मिल रही थी. ऐसे में वह काफी चिंता में थीं कि कहीं उनका वजन न बढ़ जाए. जेनेट बॉडी मास इंडेक्स के अनुसार, अपना 19 किलो वजन कम करना चाहती थीं.
वेट लॉस सर्जरी के नुकसान:
अगर आप भी वेट लॉस सर्जरी कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि इसके अपने नुकसान भी हैं.
दरअसल, इस सर्जरी के बाद डॉक्टर आपको सीमित तरह की डाइट लेने की सलाह देते हैं. आप पहले की तरह सबकुछ नहीं खा सकते हैं. ऐसे में आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती हैं. इससे एनीमिया, ऑस्टियोपोरोसिस, और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं.
सर्जरी के बाद आपका शरीर भोजन को ढंग से डाइजेस्ट नहीं कर पाता है और डाइजेस्ट होने से पहले ही आंतों में चला जाता है. इसी वजह से मतली, सूजन, दर्द, पसीना, कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इस सर्जरी के बाद आपकी पित्त की थैली में पथरी होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके साथ ही आपकी जान पर भी जोखिम बना रहता है.