मां मुझे माफ कर देना, मेरा चेहरा…’, पत्नी और उसके परिजनों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रोहित सैनी नामक युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था, मां मुझे माफ कर देना मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी को मेरा चेहरा मत दिखाना. क्योंकि मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी और उसका पूरा परिवार जिम्मेदार है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक,  रोहित सैनी की शादी चांदपुर क्षेत्र के गांव नैपुरा निवासी प्रीति से 13महीने पहले हुई थी, लेकिन तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते कुछ समय पहले रोहित की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाने का नाटक भी किया था, जिसका रोहित ने इलाज कराया था. लेकिन उसके बाद से रोहित की पत्नी प्रीति लगातार रोहित को परेशान कर रही थी और उससे अलग होने की योजना बना रही थी.

अलग होने के बदले में प्रीति के परिजन रोहित सैनी से 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इसी से परेशान होकर रोहित सैनी ने मंगलवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपनी मां के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा और लिखा कि मां मुझे माफ कर देना, मेरे मरने के बाद मेरा चेहरा मेरी पत्नी प्रीति को मत दिखाना, क्योंकि मैं प्रीति और उसके परिवार से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं.

मृतक रोहित द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रहा है. रोहित के आत्महत्या करने के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. रोहित अपनी मां का एकमात्र सहारा था. कुछ समय पहले बीमारी के चलते उसके पिता की मौत हो गई थी. उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है.

सुसाइड नोट.
मृतक रोहित का चार माह का एक बच्चा भी है, जिसे उसकी पत्नी कुछ दिन पहले अपने साथ ससुराल ले गई थी. वहीं,  रोहित की मां ने अपने बेटे को प्रताड़ित करने वाले उसके ससुराल वालों और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से उसके चार माह के पोते को उसे सौंपने की मांग की है. इस घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

Advertisements