उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सात महीने पहले एक महिला अपनी तीन मासूम बेटियों को जहर देकर भाग गई थी. अगले दिन उसके पति ने तीनों बेटियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक बेटी की मौत हो गई थी. अब इस केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी महिला के फरार प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.
मामला जखनिया थानाक्षेत्र का है. दिल दहला देने वाली ये घटना 30 अगस्त 2024 की है. चाय-पान की दुकान चलाने वाली अन्नू देवी ने अपने प्रेमी पिंटू सिंह के कहने पर अपने तीन बच्चों – मधु (5 वर्ष), रितु (4 वर्ष) और जागृति (ढाई वर्ष) को रोटी में चूहे मारने की दवा मिलाकर खिला दी. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. अगली सुबह बच्चों के पिता चेतन गोंड को घर में चूहे मारने की दवा का खाली पैकेट मिला और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.
मां को फौरन गिरफ्तार किया था
बच्चियों के पिता ने बताया था- अन्नू तीनों बेटियों को लेकर मायके चली जाती थी. इसे लेकर कई बार दोनों परिवारों को बीच में पंचायत भी हुई. महिला ने तब स्वीकार किया कि अब वह कभी बिना बताए अपने मायके नहीं जाएगी. लेकिन 30 अगस्त को उसने यह कांड किया फिर प्रेमी के साथ भाग गई थी.
लंबे समय से फरार था महिला का प्रेमी
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पिंटू सिंह लंबे समय से फरार था. सोमवार को उसे दक्षिणी रेलवे क्रॉसिंग से धर दबोचा गया. पिंटू सिंह औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर नौगांव का निवासी है. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है. इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.