हरियाणा के फरीदाबाद से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक मां ने महिला तांत्रिक के कहने पर अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक आजतक को दी है. फिलहाल पुलिस ने साजिश रचने वाली महिला तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से आगरा नहर से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, बच्चे का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके पिता को सौंप दिया गया. मामले में पुलिस ने सैनिक कॉलोनी निवासी मेघा नामक महिला और पश्चिम बंगाल के भगतपुर निवासी मीता भाटिया नामक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. दोनों वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में रह रही हैं.
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान महिला तांत्रिक ने खुलासा किया कि वह ‘तंत्र-मंत्र विद्या’ में विश्वास करती है और बच्चे की मां उसके पास आती थी. उसने मेघा से कहा था कि उसका दो साल का बेटा एक ‘जिन्न’ से पैदा हुआ है और वह उसके परिवार को नष्ट कर देगा. जिसके कारण उसने अपने बेटे को आगरा नहर में फेंक कर मार डाला.
फिलहाल दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी कि महिला इस तरह के अन्य मामलों में तो शामिल नहीं है. वहीं, बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविन्द ने बताया कि महिला दिमागी तौर से परेशान है. जिसका पिछले काफी लंबे समय से इलाज चल रहा है.