गुजरात के राजकोट से संबंधों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर सौतेले बाप ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी का बलात्कार किया और बेटी की मां ने उसे धमकाते हुए मुंह बंद रखने को कहा. पीड़िता को पुलिस ने जब समझाया तब उसने अपने सौतेले पिता और उसके दोस्त के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई.
घर से बाहर गई थी मां
पिता-बेटी के संबंधों को शर्मसार करने वाले इस मामले में बेटी की माता की भूमिका भी बेहद घिनौनी दिख रही है. नाबालिग बेटी की ओर से पुलिस को दिए बयान के अनुसार, उसकी मां की 7 साल पहले सौतेले बाप से शादी हुई थी. जिसके बाद वह साथ ही रहते थे. बीते 6 फरवरी को जब उसकी मां काम से बाहर गई थी, तब उसके सौतेले बाप ने बेटी को कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया और जब उसे ब्लीडिंग हुई तो बाप ने कहा कि मां को बता देना कि पीरियड आए हैं.
जब बेटी ने अपनी मां से घटना के बारे में बताया तो मां ने उसे डांटते हुए चुप रहने को कहा. बेटी ने अपने साथ इससे पहले भी की गई घिनौनी हरकत के बारे में बताया फिर भी मां ने किसी से इसके बारे में नहीं बताने को कहा.
पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार
सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस की सहायता से बेटी ने सारी हकीकत पुलिस को बता दी. उसने ये भी कहा कि पिता के दोस्त ने भी बीते दिसंबर महीने में इस तरह की हरकत करने की कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि नाबालिग पीड़िता को उसके सौतेले बाप ने और उसकी माता ने धमकी दी थी. इसलिए वह पहले मना कर रही थी फिर उसे समझाकर सारी जानकारी और बयान लिया गया, इसके आधार पर सौतेले बाप और उसके दोस्त आशीष को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2), 65 (1), 239, 351 (3), 75(1), 54 और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.