चोरी के पैसों से मां की आंख का ऑपरेशन, दो भाइयों ने सूने घर से उड़ाए थे 19 लाख

श्योपुर: शहर के ब्लाक कालोनी में प्रतिष्ठित किराना व्यापारी के सूने घर में हुई साढ़े 19 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है, पकड़े चोर श्योपुर के रहने वाले हैं और सगे भाई हैं।

Advertisement

पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गए माल से करीब 8 लाख रुपये का माल बरामद कर लिया है। ये चोर महंगे शौक पूरे करने के लिए रैकी कर चोरी को घटना को अंजाम देते थे।

भंडारे में गया था परिवार

मामले का खुलासा करते हुए एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि, 09 जनवरी को किराना व्यापारी दिनेश कुमार बंसल निवासी ब्लाक कालोनी श्योपुर अपने परिवार सहित गिर्राजी में आयोजित भंडारे में शामिल होने गए थे। जब वह 12 जनवरी को वापस लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था।

आलमारी से 18 लाख की चोरी

घर में जाकर देखा तो कोई अलमारी के कवर्ड में नगदी 18 लाख रुपये व डेढ़ किलो चांदी के सिक्के कुल कीमती करीबन 19 लाख 50 हजार रुपये चोरी कर ले गया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज में तलाश

पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर घर के आसपास व शहर में मुख्य आवागमन के स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाला। घटना के दिन रात के समय घना कोहरा होने की वजह से अधिकतर कैमरों में चोर कैद नहीं हो पाए।

पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से 2 जनवरी को चमन चौरसिया और उसके भाई अंकुश चौरसिया निवासी ब्राह्मण पाडा को कोटा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। उनके साथ इस घटना में और कौन-कौन शामिल हैं, इस बारे में पूछताछ जारी है।

चोरी के पैसों से कराया मां की आंख का ऑपरेशन

बताया गया है कि चमन और उसके भाई ने चोरी के पैसों से बाहर होटलों में ऐश तो किया था, साथ ही मां की आंख का ऑपरेशन भी कराया। इसके अलावा उन्होंने चोरी के पैसों से कोटा, सवाई मधोपुर में महंगे शोरूम से सोने-चांदी की चेन, अंगूठी खरीदी। 40 हजार का महंगा फोन भी खरीदा।

चोरों से ये माल किया बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से 3,86,035 रुपये नगद व चोरी के पैसों से खरीदी के गए सोने के जेवर कीमती 4 लाख रुपये, 40 हजार रुपये कीमत का मोबाइल, चांदी के सिक्के 25000 रुपये कुल मशरुका करीबन 8 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया है।

Advertisements