Vayam Bharat

हरदोई में मां की ममता हुई शर्मशार, गन्ने के खेत में पड़ी मिली नवजात बच्ची

हरदोई: पचदेवरा थाना क्षेत्र में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रजुआपुर गांव के पास शनिवार को गन्ने के खेत पर गए किसानों को एक नवजात बच्ची पड़ी मिली, ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पचदेवरा थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बच्ची को साथ ले गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के रजुआपुर गांव निवासी किसान शनिवार सुबह खेत पर काम करने गए थे, तभी उन्हें पारस अवस्थी के गन्ने के खेत से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण गन्ने के खेत के भीतर गए और उन्होंने देखा कि एक नवजात बच्ची पड़ी थी और रो रही थी.

ग्रामीण रामवीर ने बच्ची को उठाया और सुरक्षित स्थान पर ले गए। जैसे ही ग्रामीणों को बच्ची मिलने की भनक लगी, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पचदेवरा थाना पुलिस को दी गई। पचदेवरा थाने के पुलिसकर्मी मोहित हमराही कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बच्ची को लेकर पूछताछ की.

ग्रामीण रामवीर ने बताया कि पुलिसकर्मी बच्ची को अपने साथ ले गए और कहा कि वह बच्ची को जिले पर चाइल्ड केयर वालों को सौंप देंगे. वहीं बच्ची की मां को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Advertisements