Madhya Pradesh: नवरात्रि के पर्व पर सागर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है यहां एक ऐसा अनोखा भक्त है जो अनूठी साधना कर रहा है. वह कीलों से बने झूले पर लेटा है और अपने शरीर पर जवारे लगाए रखा है. वह नौ दिनों तक कीलों से बने झूले पर लेटकर माता की पूजा करेगा. अनोखी पूजा देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे है.
दरअसल, सागर जिले के ग्राम सुना निवासी कमलेश कुर्मी उम्र 35 साल ने माता की साधना के लिए कठोर व्रत धारण किया है, वे चांदपुर निवासी अपने गुरुभाई धर्मेंद्र विश्वकर्मा के घर पर कील लगे झूले पर लेटकर अपने शरीर पर जवारे लगाए हैं। साथ ही बाजू में विराजीं मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं, वे नवरात्रि के पहले दिन से ही कीले लगे झूले पर लेटे हुए है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
नवरात्रि से करीब 20 दिन पहले से ही अन्न का त्याग भी कर देते हैं. ताकि वह व्रत का अभ्यास और तैयारी कर सकें और 9 दिनों तक केवल चम्मच से ही पीकर रहते हैं. 10वें दिन जवारों के विसर्जन के साथ ही उनका व्रत पूरा होगा, कमलेश की भक्ति देखने के लिए दूर-दूर से लोग चांदपुर पहुंच रहे हैं, माता की प्रतिमा के सामने भजन गाए जा रहे हैं.