मोतिहारी: नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत, शिक्षकों की लापरवाही पर परिजनों का आक्रोश

दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले एक बड़े बैंक का पर्दाफाश किया है. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में चल रहे नकली घी बनाने के धंधे पर छापा मारते हुए दिल्ली पुलिस ने करीब 7600 लीटर अवतार ब्रांड का मिलावटी घी और 900 लीटर वनस्पति और ग्राउंडनट ऑयल बरामद किया है. इस घी को बाजार में शुद्ध बताकर बेचा जाना था.

कैसे हुआ इस मामले का भांडाफोड़?

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि बवाना के सेक्टर दो में स्थित फैक्ट्री में मिलावटी घी बनाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया. वहीं, दिल्ली पुलिस ने फ़ूड सिक्युरिटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी अपनी टीम में शामिल किया.

फैक्ट्री से मिला नकली घी का अम्बार

दिल्ली पुलिस की छापेमारी और विभागीय टीम ने पाया कि घी तैयार करने के लिए वनस्पति तेल, ग्राउंडनट ऑयल, सुगंधित एसेंस, रंग और पैकेजिंग मैटेरियल समेत सिलेंडर, स्टोव, सीलिंग मशीन और मिक्सिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने बरामद सभी सामग्री को कब्जे में लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री माधव गुप्ता डिफेंस कॉलोनी दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस की छापेमारी के दौरान मालिक फरार मिला, मौके पर मौजूद सुपरवाइजर बृजेश ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि वह मालिक के कहने पर लंबे समय से मिलावटी घी तैयार कर रहा है. पुलिस के मुताबिक इस घी को शुद्ध बताकर बाजार में बेचने की योजना थी.

दिल्ली: सेहत से ऐसा खिलवाड़! 7600 लीटर मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अब फैक्ट्री मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मिलावटी घी की सप्लाई चेन कौन-कौन से इलाकों तक फैली थी.

Advertisements
Advertisement