मोतिहारी: छतौनी थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित सनराइज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 22 वर्षीय बबलू कुमार की मौत हो गई. बबलू रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजूरहा गांव के रहने वाले थे और हाल ही में शादीशुदा थे.वे अपने परिवार का पालन-पोषण ऑटो चलाकर करते थे.
परिवार का आरोप है कि सड़क हादसे में घायल होने के बाद वे बबलू को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की. कुछ पैसे बकाया होने के कारण डॉक्टर ने ऑक्सीजन और दवा बंद कर दी, जिससे बबलू की मौत हो गई.
बबलू की मौत से परिवार गुस्से में फूट पड़ा. अस्पताल में तोड़फोड़ की गई और परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. घटना के दौरान आगजनी भी हुई. जानकारी के अनुसार, रविवार को बबलू अपने छह दोस्तों के साथ टोटो से घूमने निकले थे. बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के पास एक ट्रक ने उनके टोटो को टक्कर मार दी, जिससे सभी छह दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने डायल-112 की टीम को सूचना दी.
घायलों को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बबलू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सनराइज हॉस्पिटल रेफर किया गया. मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.