Left Banner
Right Banner

मोतिहारी: मेला देखने निकले युवक की हत्या, मक्के के खेत से मिला शव

मोतिहारी : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा गांव में बुधवार देर शाम मक्के के खेत से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान अशोक साह के बेटे मंटू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, मंटू मंगलवार रात करीब 11 बजे मेला देखने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा. उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

बुधवार शाम गांव की महिलाएं जब मक्के के खेत में घास काटने गईं तो वहां मंटू का शव पड़ा हुआ देखा. इसकी सूचना परिजन और स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.परिजनों ने गांव के ही गणेश सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मंटू और गणेश सिंह के बीच दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह वारदात हुई.

सदर डीएसपी जितेश पांडे ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया था. मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस हत्या की वजह और अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके.

Advertisements
Advertisement