श्रावस्ती : गोपालपुर के मजरा होलईपुरवा निवासी दो सगे भाई बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूब गए. सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने दोनों भाइयों को कुंए से निकलवाकर सीएचसी इकौना पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
कटरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. दो भाईयों की मौत के बाद परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम छा गया है. ग्रामीणों को के मुताबिक मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हुआ था.
नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम गोपालपुर के मजरा होलईपुर निवासी लवकुश (25) पुत्र नान्हे और उसके भाई रंजीत के बीच मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हुआ था इस दौरान गुस्सा होकर रंजीत खेत में मौजूद कुएं की तरफ चला गया और तभी अचानक वह कुएं में गिर गया। उसे कुएं में गिरता देख बचाने के लिए रंजीत भी कुंए में कूद गया. कुएं में पानी अधिक होने के कारण डूबने से दोनों भाई डूबने लगे.
आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों भाईयों को कुएं से बाहर निकला। बाद में दोनों भाईयों को सीएचसी इकौना लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनो भाईयों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.
दो भाइयों की मौत के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया. वहीं होली से पूर्व घटी इस घटना से गांव में भी मातम छा गया है. इस बारे में थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा.