Left Banner
Right Banner

इटावा पुलिस की सफलता: मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

इटावा : सैफई थाना क्षेत्र में हुई एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.

वादी तरुण यादव की मोटरसाइकिल यूपीयूएमएस सैफई अस्पताल की स्टाफ पार्किंग से चोरी हो गई थी.पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में सैफई पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच की. पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए तीन व्यक्ति किसान मार्केट के पास मौजूद हैं.

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शिवप्रताप उर्फ भानू, अरुण कुमार उर्फ डेनी और अनुज यादव उर्फ ईशू शामिल हैं, जो सभी मैनपुरी के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक ललित कुमार, उपनिरीक्षक श्याम बिहारी और अन्य पुलिस कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी और अपराधियों में दहशत पैदा होगी.वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश बताया है.

Advertisements
Advertisement