मोटोरोला कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो मिड रेंज सेगमेंट में उतारे गए इस लेटेस्ट फोन में ओलेड डिस्प्ले, दमदार बैटरी, मोटो एआई फीचर्स और मीडियाटेक प्रोसेसर जैसी खूबियां मिलती हैं. आइए जानते हैं कि इस फोन को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे, इस फोन की सेल कब से शुरू हो रही है और इस फोन में कौन-कौन से खास फीचर्स आप लोगों को मिलेंगे?
Motorola Edge 60 Fusion Price in India
इस मोटोराला फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 22 हजार 999 रुपए और 12 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है. बिक्री की बात करें तो इस फोन की सेल 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए शुरू होगी.
Motorola Edge 60 Fusion Specifications
- डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 7आई का इस्तेमाल किया गया है.
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है.
- कैमरा सेटअप: बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से में 50MP Sony LYT 700C प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जो डेप्थ और मैक्रो सेंसर का भी काम करने में सक्षम है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है.
- बैटरी क्षमता: इस मोटोरोला फोन में जान फूंकने के लिए 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
मुकाबला
25000 रुपए के सेगमेंट में मोटोरोला ब्रैंड के इस फोन की टक्कर Samsung Galaxy A26 से होगी. सैमसंग कंपनी के इस फोन का 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 24,999 रुपए में आप लोगों को मिल जाएगा. सैमसंग के अलावा मोटोरोला फोन की टक्कर Vivo T3 Pro 5G फोन से भी होगी, इस फोन का 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपए में मिल रहा है.