सिरोही: माउंट आबू के जंगल में सांगवान मोड़ के पास 30 अगस्त को एक पेड़ के निचे नर कंकाल मिलने से हडकंप मच गया था. नरकंकाल के ठीक ऊपर पेड़ की टहनी पर अंगोछा की तरह का कपड़ा लटका मिला. इसकी सुचना मिलते ही माउंट आबू पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. और कंकाल बरामद कर जांच शुरू की. कंकाल की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो व जानकारी साझा की गई थी.
वहीं लगातार दो दिनों की कोशिशों के बाद पुलिस को सोमवार को नरकंकाल की शिनाख्त करने में सफलता मिली जब रेवदर के मारोल गांव से परिजन माउंट आबू पहुंचे. परिजनों ने फोटो और कपड़ो के आधार पर कंकाल की पहचान 23 वर्षीय प्रवीन के रूप में की. मृतक की जेब से मिली तस्वीर ने भी पहचान में अहम भूमिका निभाई.
मिली जनकारी के अनुसार आबू रोड जाने वाले सड़क मार्ग पर सात घूम सागवान मोड़ के पास पेड़ के नीचे नरकंकाल मिलने की सूचना मिली थी. माउंट आबू थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया था. यह नरकंकाल पेड़ के नीचे मिला था इसी पेड़ के निचे जींस पेंट और बैल्ट मिली थी साथ ही हड्डियों के अवशेष नजर आ रहे थे.पेड़ के उपर एक अंगोछा टाइप कपड़ा लटका हुआ मिला था.
जानकारी के अनुसार जींस की पेंट से एक फोटो मिला जिसके आधार पर पुलिस ने युवक की शिनाख्त के प्रयास करना शुरू किए थे. पुलिस को जैसे ही फोटो के आधार पर युवक की पहचान हुई परिजनों को सूचना दी गई. सोशल मीडिया पर युवक के लापता होने का चल रहा था वीडियो.
20 दिन से युवक था लापता गांव वाले भी ढूंढ रहे थे माउंट आबू के घने जंगलों में मिला लापता युवक का कंकाल. हड्डियां इधर-उधर बिखरी हुई मिली थी बाॅडी भी पूरी तरह से डीकम्पोज हो गई थी. इस पहचान में कांस्टेबल बाबू सिंह राणावत ने फोटो रिस्टोर कर अहम भूमिका निभाई. पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है.