उत्तराखंड में पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ गिरा, जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे बंद, देखें वीडियो

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ से हालात खराब हैं. बुधवार को राज्य के चमोली जिले में पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. इसका दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है. टनल के पास सड़क पर मलबा गिरने से जोशीमठ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया.

Advertisement

पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते राज्य में तीन लोगों की मौत हुई है. हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज और खटीमा में हालत सबसे ज्यादा खराब है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सिस्टम ने बताया कि लैंडस्लाइड के मलबे से दो नेशनल हाईवे और 200 से ज्यादा ग्रामीण रास्ते अब भी बंद पड़े हैं.

वहीं असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरे के स्तर से नीचे आ गया है. राज्य में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है और 26 जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या घटकर लगभग 17.17 लाख हो गई है. हालांकि, मंगलवार को 7 लोगों की मौत हुई. अब तक बाढ़-बारिश में 92 लोगों की जान जा चुकी है.

बिहार में गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर हैं. इससे गोपालगंज, बेतिया और बगहा में बाढ़ जैसे हालात हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हुई है. 6 लोग घायल हुए हैं.

Advertisements