Left Banner
Right Banner

रेवाड़ी खुर्द में मातम! पटाखा बनाते वक्त हुए धमाके में मां-बाप के बाद अब बेटे ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के रेवाड़ी खुर्द गांव में बारूद विस्फोट में घायल एक युवक की कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है.युवक के पिता और बहन की पहले ही मौत हो चुकी थी.

 

यह घटना 29 सितंबर की सुबह करीब 9:30 बजे रेवाड़ी खुर्द गांव में हुई थी.नूर मोहम्मद के घर में बारूद से पटाखे बनाते समय दो बार विस्फोट हुआ था.विस्फोट इतना भीषण था कि घर की छत उड़ गई थी.

 

विस्फोट में गृह स्वामी नूर मोहम्मद (55 वर्ष) और उनकी पुत्री तैयब्बा (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी.नूर मोहम्मद का पुत्र शेर मोहम्मद उर्फ अली (25 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया था.उसे पहले गोपालगंज और फिर कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया था.बाद में परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

 

शेर मोहम्मद ने रविवार तड़के 5 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में अब तक एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान जा चुकी है.मृतक शेर मोहम्मद की मां हसीना और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.परिवार में अन्य सदस्य फतेह मोहम्मद, गौस मोहम्मद और शीबा भी इस घटना से सदमे में हैं.

Advertisements
Advertisement