होली पर मातम: रिश्तेदार के घर जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा

श्योपुर :  होली के लिए रिश्तेदार के यहां पैदल जा रही मां बेटी को बाइक चालक ने रौंद दिया.घायल मां बेटी को मौके पर मौजूद भीड़ ने श्योपुर के जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया और युवती का उपचार जारी बना हुआ है.

Advertisement

घटना शुक्रवार की देर रात की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.आज शनिवार को मृतिका महिला का पोस्टमार्डम कराया जायेगा.

श्योपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी महिला शशि पत्नी इंदर सिंह सिकरवार (55) और प्रिया पुत्री इंदर सिंह सिकरवार (25) पेशे से एक ग्रहणी है.मां और बेटी अपने श्योपुर के बायपास रोड़ पेट्रोल पंप के पीछे रिश्तेदार के पास पैदल जा जा रही थी.

शुक्रवार की देर रात महिला अपनी बेटी के साथ रिश्तेदार के यहां पर निकली थी.बह बायपास रोड़ होते हुए पेट्रोल पंप के पास पुलिया के पास पहुंची ही थी,सामने से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला और उसकी बेटी सड़क के उछलकर सिर के भर सड़क के पास जा गिरी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी और एंबुलेंस को कॉल किया,पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां बेटी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया,लेकिन घायल महिला शशि तोमर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया,मृतिका की बेटी का उपचार जिला अस्पताल में जारी बना हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में परिजनों को बताया,पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराएगी.

मां और बेटी होली के त्यौहार पर रिश्तेदार के यहां पैदल जा रही थी।

मृतिका महिला अपनी बेटी के साथ होली के त्यौहार पर अपने खास रिश्तेदार के यहां पैदल जा रही थी, रिश्तेदार महिला और उसकी बेटी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले मां और बेटी हादसे का शिकार हो गई.

CCTV खंगाल रही कोतवाली पुलिस

कोतवाली पुलिस मां और बेटी को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. घटना स्थल के नजदीक एक पेट्रोल पंप है. बहा लगे कैमरे की रेंज में घटना स्थल नहीं आ रहा है। अब पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.

कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई कमलेंद्र सिंह का कहना है कि एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने मां और बेटी को रौंद दिया है। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है और बेटी घायल है उसका उपचार जारी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements