दमोह : जिले के एक गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.रनेह थाना क्षेत्र के डांग पिपरिया गांव में एक दुखद हादसे ने सबको ग़मगीन कर दिया जहां बेटी की शादी की रौनक थी वहीं सोमवार दोपहर एक हादसे ने सबके चेहरों की मुस्कान छीन ली.
डांग पिपरिया गांव में अठया परिवार की बेटी की शादी पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई.परिजनों और गांववालों में उत्साह था.लेकिन अगली ही दोपहर ये उत्सव एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया.
दुल्हन का चचेरा भाई, 17 वर्षीय रामलाल अठया, शादी के बाद टेंट हाउस का सामान लौटाने ट्रैक्टर से रनेह गया था.ट्रैक्टर मायाराम अठया चला रहा था.लौटते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, और रामलाल उसके नीचे दब गया.
रामलाल को तत्काल सिविल अस्पताल हटा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.ट्रैक्टर चालक मायाराम को मामूली चोटें आईं, पर परिवार को जो क्षति हुई, उसकी भरपाई असंभव है.
मृतक के चाचा अमित अठया ने बताया कि शादी समारोह पूरी तरह शांतिपूर्ण और खुशीभरा था, किसी को अंदेशा नहीं था कि अगले ही दिन परिवार इस तरह के दुख में डूब जाएगा.
रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह ने जानकारी दी कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.
एक ही छत के नीचे खुशी और ग़म, जीवन और मृत्यु की इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है.ऐसे हादसे यह याद दिलाते हैं कि जीवन कितना अस्थायी है और हर खुशी के साथ सतर्कता भी ज़रूरी है.