महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू, अगले हफ्ते दोनों राज्यों का दौरा करेगा चुनाव आयोग

इलेक्शन कमीशन ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. चुनावी प्रक्रिया का आगे बढ़ाते हुए आयोग अगले हफ्ते में दोनों राज्यों का दौरा करेगा. सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग की टीम पहले झारखंड का दौरा करेंगे और फिर महाराष्ट्र जाएगी.

आयोग के सूत्रों के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपने दोनों साथी आयुक्तों और अन्य आला अधिकारियों के साथ 23-24 सितंबर को झारखंड जाएंगे. झारखंड के दौरे के तुरंत बाद आयोग 27-28 सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेगा.

सूत्रों का यह भी कहा है कि नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में दोनों राज्यों में मतदान का कार्यक्रम तय किया जा सकता है. निर्वाचन आयोग सूत्रों के मुताबिक, चुनावी कार्यक्रम का ऐलान दशहरे के बाद वाले हफ्ते में हो सकता है.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा होगा, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी तक रहेगा.

Advertisements
Advertisement