क्या आपको पता है कि ब्याज पर लिए 2000 न लौटने पर 300 रुपये रोज की पेनल्टी लगती है और इसकी वसूली के लिए घर से उठा ले जाने और जान से मरने तक की धमकी दी जाती है. अगर आपका मानना है कि ऐसा नहीं होता तो फिर जान लीजिए उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर स्थित तराना थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटित हुई है, जिसमें ब्याज खोरो की धमकी से घबराकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रही है.
उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर स्थित तराना गांव के रहने वाले अभिषेक मालवीय(19) ने कुछ दिनों पहले गांव के ही आफताब और साहिल से 2000 रुपए उधार लिए थे. यह रुपए लेने के बाद अभिषेक समय पर ब्याज जमा भी करवा रहा था. लेकिन जब उससे ब्याज की यह राशि देने में चूक हुई तो आफताब और साहिल ने इस गलती पर अभिषेक से 300 रुपए रोज की पेनल्टी वसूलना शुरू कर दिया.
प्रतिदिन 300 रुपये की ले रहे थे पेनल्टी
2000 की राशि पर 300 रुपए की पेनल्टी लिए जाने से अभिषेक बुरी तरह परेशान था. वह तराना में गाड़ियां सुधारने का काम करता था, जिसमें से प्रतिदिन 300 रुपए आफताब और साहिल को ही दे देता था. जिस दिन वह पेनल्टी की राशि नहीं दे पता था उस दिन उसे फोन और व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिलती थी. घटना वाले दिन भी फोन न उठाने पर आफताब और साहिल ने अभिषेक को धमकाया था और घर से उठा ले जाने की धमकी दी थी.
2000 रुपये लिए थे उधार
जिससे घबराकर अभिषेक ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उसे उज्जैन के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अभिषेक के परिजनों ने व्हाट्सएप पर अभिषेक और सूदखोरों के बीच हुई चैटिंग सौंप दी है. बताया जाता है मृतक अभिषेक मूल रूप से घोसला का रहने वाला था. अभिषेक ने साहिल और आफताब से 2000 रुपए उधार लिए थे. आरोपी इसका 20 प्रतिशत ब्याज वसूल रहे थे.
युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
एक महीने वह ब्याज नहीं दे पाया तो सूदखोरों ने उस पर 300 रुपए रोज की पेनल्टी लगाना शुरू कर दिया. उसने फोन उठाना बंद किया तो उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर रुपए डालने की धमकी दी जाती थी और कहा गया था कि आज तक की 1700 रुपए पेनल्टी हो गई है कब देगा. कल तक नहीं आई तो तेरी तू जानना. गंभीर अवस्था में जब अभिषेक को अस्पताल ले जाया जा रहा था तब अभिषेक ने उसकी बहन को बताया कि उसने साहिल और आफताब की प्रताड़ना से तंग आकर यह आत्मघाती कदम उठाया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
वह लोग उधार लिए 2000 न चुकाने पर उसे 300 प्रतिदिन की पेनल्टी वसूल रहे है ओर उसे नहीं देने पर धमका रहे हैं. एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा. पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद चैटिंग के आधार पर जिन आरोपियों के नाम बताए गए हैं उनके FIR दर्ज कर कार्र
वाई की जाएंगी.