सांसद अरुण गोविल पहुंचे मेरठ जेल, साहिल-मुस्कान को दी रामायण, बताया- कैसा था दोनों का रिएक्शन

मेरठ जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल अब अपने जीवन को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं. जेल में 10 दिन पूरे हो जाने के बाद जहां मुस्कान सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही है. वहीं साहिल खेती-बाड़ी सीख रहा है. दोनों की दिनचर्या अब अन्य कैदियों के साथ सामंजस्य में बीत रही है और उनका जीवन धीरे-धीरे नशे और अपराध की छाया से बाहर निकल रहा है,ऐसा वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है.

Advertisement

रविवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा से सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल, जिन्होंने लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान श्री राम के किरदार की भूमिका निभाई थी, वो मेरठ जेल पहुंचे. सांसद अरुण गोविल ने 1500 के करीब रामायण यहां वितरित की. उन्होंने कैदियों को रामायण ग्रंथ भेंट किया. इस दौरान जेल में सांसद अरुण गोविल की मुलाकात मुस्कान और साहिल से भी हुई. दोनों ने रामायण लेने की इच्छा जताई, दोनों आरोपी रामायण प्राप्त करने के लिए आगे आए.

पश्चाताप के छलक पड़े आंसू

सांसद अरुण गोविल ने बताया कि उनको रामायण देते हुए उन्होंने देखा कि दोनों की आंखों में भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा. ऐसा प्रतीत हुआ कि मुस्कान की आंखों में पश्चाताप के आंसू छलक पड़े, जबकि साहिल गहरी सोच में डूब गया. सांसद अरुण गोविल ने कैदियों को समझाया कि रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा में ले जाने वाली एक प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने कहा कि जो बीत गया, उसे बदला नहीं जा सकता, लेकिन भविष्य को संवारने का अवसर हमेशा रहता है. उन्होंने कैदियों से अपील की कि जेल से बाहर निकलने के बाद वे इस संकल्प के साथ जीवन व्यतीत करें कि दोबारा अपराध की राह पर न चलें.

सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि कैदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए उन्हें विभिन्न कार्यों में संलग्न किया जा रहा है. मुस्कान को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके, जबकि साहिल को जैविक खेती की शिक्षा दी जा रही है ताकि वह अपनी जीविका चला सके.

Advertisements