Left Banner
Right Banner

बिहार में सांसद के साथ मारपीट, बदमाशों ने सासाराम MP मनोज कुमार का सिर फोड़ा

स्कूल सेंट जॉन इंटरनेशनल के पास पहुंचा था. तभी लोगों और विद्यालय के बस चालकों के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे सांसद मनोज कुमार के साथ बदमाशों ने मारपीट की. सांसद के सिर में चोट आई है. घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास की है.

मामले की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी मोहनिया, डीएसपी मोहनिया एसडीम सहित भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. विद्यालय के पास पुलिस को तैनात किया गया है. सांसद को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भेजा गया है. पुलिस की मौजूदगी में छात्रों को विद्यालय से उनके घर भेजा जा रहा है.

चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जुलूस लेकर जा रहे थे

सांसद के भाई मृत्युंजय भारती ने बताया कि चुनाव का रिजल्ट आने के बाद लोग जुलूस लेकर जा रहे थे. इसी में वो लोग बदमाशी करने लगे. हमारे बस चालक को पीटा. जब सांसद आए तो किसी तरह समझाकर लोगों को वहां से भेजा. इसके बाद आठ से दस लोग लाठी डंडा और भाला लेकर विद्यालय के पास आए और बदमाशी करने लगे.

मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने क्या कहा?

जब सांसद समझाने के लिए गए तो उन पर हमला कर दिया. उनका सिर फट गया. हम लोग न्याय चाहते हैं. घटना के वीडियो और फुटेज मौजूद हैं.मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि भरीगांवा के लोगों से विद्यालय को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच में विवाद बढ़ा और उनके द्वारा मारपीट की गई. सांसद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. सांसद का उपचार चल रहा है. मौके पर एसपी सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात है.

Advertisements
Advertisement