Vayam Bharat

MP: कांग्रेस के गढ़ रहे अमरवाड़ा पर BJP का कब्जा, कमलेश सिंह ने कांटे की टक्कर में धीरन शाह को दी शिकस्त

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया है. बीजेपी ने इस सीट पर कमलेश प्रताप सिंह को उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने धीरन शाह को अपना प्रत्याशी बनाया था. यहां से कांग्रेस की हार को बड़ी झटके के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि यह सीट कभी कमलनाथ के गढ़ रहे छिंदवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. इस बार के आम चुनावों में छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने हरा दिया था.

Advertisement

शुरुआत में धीरन शाह ने बनाई थी बढ़त

शुरुआती रुझानों में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने बढ़त बनाई हुई थी. ऐसा लग रहा था कि आखिरी राउंड तक वो ये बढ़त बनाने में कामयाब रहेंगे और जीत दर्ज करेंगे. लेकिन 19 वें राउंड के बाद धीरन शाह पिछड़ गए. वहीं, अंतिम राउंड के बाद बीजेपी के कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए.

छिंदवाड़ा को माना जाता था कांग्रेस का गढ़

छिंदवाड़ा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. कांग्रेस पिछले कई लोकसभा चुनावों से यहां जीतती आ रही थी. लेकिन इस वर्ष मई-जून में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से बंटी साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हरा दिया था. वहीं, अब इसी संसदीय क्षेत्र में आने वाली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस हार गई है.

उपचुनाव के लिए कमलनाथ ने भी किया था प्रचार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले की अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पाने के लिए खुद प्रचार किया था. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार किया था. प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. लेकिन उनकी यह अपील भी काम न आ सकी.

कांग्रेस को प्रदेश में नहीं मिली थी एक भी सीट

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा था. क्योंकि पार्टी यहां से एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाई थी. पार्टी के बड़े नेता जैसे दिग्विजय आदि भी चुनाव हार गए थे. वहीं, बीजेपी ने प्रदेश में जीत दर्ज करने के लिए लोकसभा चुनावों में पूरी ताकत झोंक दी थी.

Advertisements