मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. स्कूल शिक्षा की ओर से एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जारी किया गया है. जिसे स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं.
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं परीक्षाएं 25 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 25 मार्च को संपन्न होगी. एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 18 लाख के करीब स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है. हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इस साल 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चली थी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। @JansamparkMP @probhopal @udaypratapmp pic.twitter.com/2teFrozAEm
— School Education Department, MP (@schooledump) August 6, 2024
कब घोषित किया था रिजल्ट?
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट एक साथ 24 अप्रैल को घोषित किया गया था. मैट्रिक में कुल 58.10 फीसदी और इंटरमीडिएट में कुल 64.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. एग्जाम में 16 लाख से करीब लड़कियां व लड़के शामिल हुए थे.
10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने राज्य में टाॅप किया था. अनुष्का को मैथ्स और साइंस में 100 नंबर मिले थे. वहीं 12वीं में 487 नंबर प्राप्त कर जयंत यादव ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था.
वहीं हाईस्कूल के 1,00,377 और इंटरमीडिएट के कुल 88,365 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया था. कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया गया था. 10वीं और 12वीं में एक या दो विषयों में असफल छात्रों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.