MP Board Exam: सोमवार से 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा, मप्र में 25 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

भोपाल : प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों की पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। इसमें प्रदेशभर से करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षा दोपहर दो से शाम 4:30 बजे तक चलेंगी। पहला प्रश्नपत्र हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व मराठी विषय का है।

Advertisement

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश

वहीं जीआइएस समिट के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि राजधानी में जिनके परीक्षा केंद्र कार्यक्रम स्थल के आसपास हैं, उन केंद्रों पर बच्चों को पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। ऐसे 12 केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जिनके लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

यह भी निर्देशित किया गया है कि अगर विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचेंगे तो उन्हें परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों के आवागमन के लिए स्कूलों से बस की सुविधा भी रहेगी।

बच्चों को घर से दो घंटे पहले निकलने को कहा

स्कूल शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देशित किया गया है कि 24 व 25 को जीआइएस समिट के कारण राजधानी में मार्ग परिवर्तित रहेगा। इस कारण विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना होगा। इसके लिए घर से करीब दो घंटे पहले निकलने के लिए कहा गया है, ताकि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

विद्यार्थियों के लिए दिशा-निर्देश

प्रत्येक विद्यार्थी को गणवेश में आना होगा।

प्रवेश पत्र लेकर आना होगा।

परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करना है।

पानी की बोतल साथ में लेकर जाएं।

परीक्षा केंद्रों पर ओआरएस और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

Advertisements