बृजमोहन बोले- सरकारी कार्डियक इंस्टीट्यूट में हार्ट-सर्जरी बंद…मरीज परेशान:सांसद का CM को पत्र, लिखा- मरीजों को सिर्फ तारीख मिल रही, निजी अस्पताल लूट रहे

रायपुर से भाजपा के सीनियर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने CM विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखा है। सांसद अग्रवाल ने रायपुर में सरकारी कार्डियक इंस्टीट्यूट में हार्ट सर्जरी नहीं होने पर चिंता जताई है। सांसद ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, मरीजों को सिर्फ ‘तारीख पर तारीख’ मिल रही है।

Advertisement

चिट्‌ठी में सांसद ने लिखा है कि, यह दुख का विषय है कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी है। जिस कारण प्रदेश की गरीब जनता इलाज से वंचित हैं। निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर है।

अफसरों ने ध्यान नहीं दिया- बृजमोहन

बृजमोहन ने अपने पत्र में लिखा है कि, कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ गरीब परिवार इलाज के लिए अपना सब कुछ बेच देने को मजबूर हैं।

सांसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर बिना देरी किए फैसला लिया जाए। ताकि मेकाहारा रायपुर स्थित कार्डियक इंस्टीट्यूट में गरीब जनता को आवश्यक सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

इससे पहले भी कई मुद्दों पर बृजमोहन लिख चुके हैं पत्र

22 फरवरी को धर्मांतरण, लव जिहाद और गौ-हत्या रोकने के लिए राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा था। उन्होंने दोनों पर कड़े कानून के प्रावधान लागू करने की मांग की।

Advertisements