MP में कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय शाह को धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘तीन दिन हैं, बच सके तो बच ले…

मध्य प्रदेश के जनजातिया कार्य विभाग मंत्री और हरसूद विधायक डॉ. विजय शाह को सोशल मीडिया पर क्षेत्र के ही एक आदिवासी और पूर्व कांग्रेसी नेता द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे मंत्री समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है।

Advertisement

आरोपित मुकेश दरबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर खालवा और हरसूद क्षेत्र के भाजपा नेताओं कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में समर्थक मंत्री के जोगीबेड़ा स्थित वेयरहाउस पर एकत्र हो रहे हैं। इधर हरसूद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है।

मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है

पुलिस ने मंत्री विजय शाह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आरोपित द्वारा दो दिन में मंत्री को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी गई है। आरोपित दरबार इससे पूर्व भी कई बार मंत्री के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी और धमकियां दे चुका है।

इसके मामले में प्रकरण भी दर्ज हो चुके हैं। जिला पंचायत चुनाव के दौरान मंत्री और उनके पुत्र दिव्यदित्य शाह के खिलाफ भी बयान बाजी के चलते मामला गर्मा गया था। इसके चलते आरोपित के विरुद्ध मानहानि का दावा और पुलिस में शिकायत भी की गई थी।

मंत्री विजय शाह के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुट गए है। ये सभी आरोपित को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक मंत्री का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Advertisements