गुना जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग एक कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के लिए नीचे उतरे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनकी मौत जहरीली गैस, संभवतः कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने से हुई है.
कैसे हुआ हादसा?
जिला कलेक्टर किशोर कन्याल ने जानकारी दी कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे घटी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छह लोग एक कुएं में बछड़े को निकालने के लिए उतरे थे. इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में गुना जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. सिर्फ एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल पाया.
बचाव कार्य में हुई परेशानी
कलेक्टर ने बताया कि कुएं में करीब 12 फीट पानी भरा हुआ था, जिससे बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आईं. CISF की GAIL यूनिट, SDERF और अन्य एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक पांच लोगों की जान जा चुकी थी.
बछड़े के पीछे भागते हुए हो गई घटना
ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं एक आम के बाग में स्थित है. मंगलवार की सुबह कुछ ठेके पर काम करने वाले लोग आम तोड़ रहे थे. इसी दौरान एक बछड़ा खेत में आ गया, जिसे भगाने की कोशिश की गई. दौड़ते-दौड़ते वह कुएं में गिर गया. उसे बचाने के लिए ये सभी लोग बारी-बारी से कुएं में उतरते गए और हादसा हो गया.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
कलेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि कुएं में गैस जमा होने के कारण दम घुटा, जिससे मौत हुई.