मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 71 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसमें चिंटू चौकसे को इंदौर शहर, जबकि विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण की कमान दी गई है। भोपाल शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल को रिपीट किया गया है।
गुना में पूर्व सीएम के बेटे और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उज्जैन शहर मुकेश भाटी और उज्जैन ग्रामीण में महेश परमार को जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्षों की लिस्ट में महज 4 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। 6 वर्तमान विधायकों को भी जिला संगठन की कमान दी गई है। 8 पूर्व विधायकों को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। अल्पसंख्यक वर्ग से महज सतना शहर में आरिफ इकबाल सिद्धिकी को मकसूद अहमद की जगह मौका दिया गया है।
इन विधायकों को मिली जिले की कमान
- गुना – जयवर्धन सिंह (राघौगढ़ विधायक)
- उज्जैन ग्रामीण – महेश परमार (तराना विधायक)
- बालाघाट – संजय उईके (बैहर विधायक)
- डिंडौरी – ओमकार सिंह मरकाम (डिंडौरी विधायक)
- सतना ग्रामीण – सिद्धार्थ कुशवाह (सतना विधायक)
- रायसेन – देवेन्द्र पटेल (सिलवानी विधायक)
इन पूर्व विधायकों को जिला अध्यक्ष बनाया
- अलीराजपुर – मुकेश पटेल
- इंदौर ग्रामीण – विपिन वानखेडे़
- कटनी शहर – कुंवर सौरभ सिंह
- मंडला – डॉ अशोक मर्सकोले
- नरसिंहपुर – सुनीता पटेल
- राजगढ़ – प्रियव्रत सिंह
- रतलाम ग्रामीण – हर्ष विजय गहलोत
- अलीराजपुर – मुकेश पटेल
इन चार महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाया
- आगर-मालवा – विजयलक्ष्मी तंवर
- खंडवा शहर – प्रतिभा रघुवंशी
- नरसिंहपुर – सुनीता पटेल
- सिंगरौली ग्रामीण – सरस्वती सिंह मरकाम
15 ऐसे नेता जिला अध्यक्ष बने जिन्होंने नहीं किए आवेदन कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर से ऑर्ब्जवर नियुक्त किए थे। इन ऑब्जवर्स के साथ पीसीसी ने भी सहयोगी ऑब्जर्वर बनाकर जिलों में भेजे थे। ऑब्जर्वर्स ने जिलों में जाकर रायशुमारी कर अध्यक्ष के लिए नाम छांटे। दो महीने की एक्सरसाइज के बाद घोषित हुए जिला अध्यक्षों में 15 ऐसे अध्यक्ष बनाए गए हैं जिन्होंने जिला अध्यक्ष बनने के लिए आवेदन नहीं किया था, न ही पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारी की थी। लेकिन, ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट और सीनियर लीडर्स से हुई चर्चा में ये नाम जोड़े गए। और इन्हें जिलों की कमान दी गई है।
कांग्रेस ने 18 जिला अध्यक्षों को फिर से दिया मौका कांग्रेस ने अपने 18 जिला अध्यक्षों को फिर से मौका दिया है। इनमें बड़वानी से नानेश चौधरी, खरगोन से रवि नाईक, झाबुआ से प्रकाश रांका, शाजापुर से नरेश्वर प्रताप सिंह, उज्जैन शहर से मुकेश भाटी, विदिशा से मोहित रघुवंशी, सीहोर से राजीव गुजराती, भोपाल शहर से प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण से अनोखी पटेल, छिंदवाड़ा से विश्वनाथ ओक्टे, बालाघाट से संजय उईके, जबलपुर शहर से सौरभ शर्मा, सीधी से ज्ञान प्रताप सिंह, मैहर से धर्मेश घई, रीवा ग्रामीण से राजेन्द्र शर्मा, टीकमगढ़ से नवीन साहू, अशोकनगर से राजेन्द्र कुशवाहा, मुरैना ग्रामीण से मधुराज तोमर को फिर से मौका दिया गया है।
जीतू पटवारी ने दी शुभकामनाएं, कहा- जनहित में जुटे रहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिलों के नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ संगठन सृजन अभियान मंथन और चिंतन की प्रक्रियाओं को पार करते हुए अब संगठन की जिम्मेदारियों तक आ पहुंचा है। आगे की यात्रा भी निर्णायक है।
जीतू पटवारी ने कहा-
हमें जनहित के जुटे रहना है। राजनीतिक अत्याचार का विरोध करना है। युवा, किसान, दलित, आदिवासी, महिलाओं की खास चिंता करना है। हमें मिलकर जननायक राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करना है।
पटवारी ने आगे लिखा- अपने अथक परिश्रम से हर सपने को, हर संकल्प को, हर लक्ष्य को भी साकार करना है। मुझे पूर्ण विश्वास है हमारे साझा प्रयास मप्र में कांग्रेस के विचार और संस्कार को नया विस्तार देंगे। संगठन को नई और मजबूत जमीन देंगे। 2028 में मप्र को कांग्रेस की सरकार देंगे।