मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. गुरुवार को शिवपुरी दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को नौटंकी करने वाला कह दिया. इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रहलाद पटेल शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के देवपुरा गांव में ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम स्थल के पास माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जब वह कार्यों की जानकारी ले रहे थे, तो किसी बात पर नाराज हो गए. कार में बैठते वक्त उन्होंने गुस्से में अधिकारियों से कहा, तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले हो.
पटेल की नाराजगी की एक वजह यह भी रही कि गर्मियों में पौधरोपण की योजना बनाई गई थी. उन्होंने सवाल उठाया कि गर्मियों में पौधरोपण कौन करता है? हम 20 जून के बाद पौधरोपण करेंगे.
इस बयान के बाद कांग्रेस ने मंत्री पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर मंत्री जनता का लगातार अपमान कर रहे हैं. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि पटेल पहले भी भीख मांगने जैसे शब्दों से जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा चुके हैं.
अधिकारियों को नौटंकी करने वाला कहा
मार्च 2025 में भी पटेल ने राजगढ़ जिले के सुठालिया में एक कार्यक्रम में जनता की मांगों को भीख मांगने की आदत बताया था.। तब भी कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की थी.