Left Banner
Right Banner

MP Crime News: पहले बेरहमी से मारा, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट… युवक पर चाकू से किया वार, हालत गंभीर

मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मंगलवार रात को घर लौट रहे एक युवक पर नकाबपोश हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. आरोपियों ने युवक को सड़क किनारे खेत में ले जाकर न केवल उसे बेरहमी से पीटा. बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट काट डाले और पेट सहित शरीर के कई हिस्सों पर हमला किया. घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार ग्राम गांगई निवासी बसंत पाली गाडरवारा में डॉ. सिघई की मेडिकल शॉप पर कार्यरत है. 30 अक्टूबर की रात वह अपने घर लौट रहा था. एनटीपीसी रोड स्थित सुरास पुल के पास अचानक मोटर साइकिल और जीप से पहुंचे करीब दस से बारह नकाबपोश हमलावरों ने उसे घेर लिया. युवक को सड़क किनारे खेत में घसीटकर ले जाया गया, जहां धारदार चाकू से उस पर हमला कर दिया गया. प्राइवेट पार्ट काटने के बाद पेट व अन्य अंगों पर वार कर उसे मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया गया. हमलावरों के जाने के बाद किसी तरह युवक को होश आया. इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी. परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे सिविल अस्पताल गाडरवारा लेकर गए. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया.

घटना के बाद लोगों में भारी गुस्सा

घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया. बुधवार को पाली समाज और गडरिया महासभा के लोगों ने गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. संगठन महामंत्री राजू पाली ने कहा कि इतनी बर्बर घटना समाज और मानवता को शर्मसार करती है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत न कर सके. एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने कई टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया है. उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस कर रही अलग-अलग एंगल से जांच

इस घटना की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. पुलिस पुरानी रंजिश, निजी विवाद और आपसी दुश्मनी जैसे कई एंगल से जांच कर रही है. हालांकि, जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि यह सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है. इसके साथ घटना ने पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना दिया है. लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. समाज का कहना है कि यदि दोषियों को कठोर सजा नहीं मिली तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे.

Advertisements
Advertisement