MP: सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी CRPF की टुकड़ी, पेड़ से टकराया वाहन, एक जवान की मौत

 

Advertisement1

Madhya Pradesh: बालाघाट जिले में नक्सली उन्मूलन में तैनात सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन के जवानों का वाहन पेड़ से उस वक्त टकरा गया, जब वाहन में सवार होकर जवान सर्चिंग के लिए जा रहे है. जिसमें एक जवान आरक्षक 22 वर्षीय तारकेश्वर की मौत हो गई. जो छत्तीसगढ़ के धमतरी का रहने वाला था. जबकि इस घटना में घायल इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई यदुनंदन पासवान, एएसआई बिरजू दास और आर. राकेश यादव घायल है. जिन्हें गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

घटना रविवार के सुबह की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बिरसा थाना के मछुरदा पुलिस चौंकी में सीआरपीएफ की सातवी डी कंपनी 4 तैनात है. जहां से नक्सली क्षेत्र में सर्चिंग के लिए बुलेरों वाहन क्रमांक एमपी 50 सी 9448 में अधिकारी और जवान जा रहे थे. जबकि अन्य वाहन में भी जवान थे। इसी दौरान पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास, चालक से वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर गहरे गढ्ढे में पलट गया. जिसमें जवान तारकेश्वर की घटनास्थल ही मौत हो गई. घटना के बाद से निजी वाहन का चालक फरार बताया जा रहा है.

 

घटना की जानकारी मिलते ही बिरसा और मछुरदा पुलिस घटनास्थल पहुंचे. जहां से दुर्घटना में मृत हुए जवान के शव को बिरसा अस्पताल लाया. घायलों को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया भिजवाया गया है. पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने कहा कि सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के जवान, वाहन से सर्चिंग में निकले थे. जिसमें एक वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई। जिसका पीएम बिरसा में किया जा रहा है.

 

बिरसा थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे ने बताया कि जवान दो वाहनों से थे, जिसमें एक वाहन में 5 जवान बैठे थे.जबकि पीछे बस में अन्य जवान सवार थे. छोटे वाहन के चालक से वाहन का नियंत्रण खोने के बाद वाहन पेड़ से टकरा गया. जिसमे एक जवान की मौत हो गई.जिसका पीएम करवाकर शव बटालियन को सौंप दिया है.

Advertisements
Advertisement