MP: दतिया के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में दक्षिणा को लेकर विवाद, पंडे ने श्रद्धालु से की मारपीट, Video Viral 

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के प्रसिद्ध उनाव गांव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया. ग्वालियर से पूजा करने आए एक श्रद्धालु और मंदिर के पंडा के बीच पूजा की दक्षिणा को लेकर बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

Advertisement1

यह घटना 25 मई की बताई जा रही है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी मारपीट कैद हो गई है. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पंडा श्रद्धालु को गालियां देता है और फिर उसके साथ मारपीट करता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मंदिर में श्रद्धालु और पंडा के बीच हुई मारपीट

बताया गया है कि ग्वालियर से आया श्रद्धालु सूर्य मंदिर में पूजा करवाने आया था. पूजा के बाद दक्षिणा को लेकर उसकी पंडा से कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि पंडा ने श्रद्धालु के साथ हाथापाई कर दी.

यह मंदिर भगवान भास्कर को समर्पित है और इसकी मान्यता है कि कुष्ठ व त्वचा रोग से पीड़ित लोग यहां जल अर्पित करते हैं तो उन्हें राहत मिलती है. हर रविवार को मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की

विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर की गरिमा बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से पूछता

छ की जा रही है.

Advertisements
Advertisement