Mp:बिजली बिल वसूली करने गए कर्मचारियों पर रॉड-पत्थर से हमला, तीन घायल

सीधी : बिजली बिल वसूली करने गए कर्मचारियों पर रॉड-पत्थर से हमला, तीन घायल — रायखोर में उपभोक्ता और परिजनों ने मिलकर की मारपीट, पुलिस ने 5 आरोपियों पर बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया.

 

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत रायखोर गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसार बिजली बिल वसूली के लिए पहुंचे विभागीय टीम पर उपभोक्ता और उनके परिजनों ने मिलकर हमला कर दिया.इस हमले में तीन बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

शिकायतकर्ता अभिषेक पांडे ने पुलिस को बताया कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी रिंकू लोनिया, गोलू सिंह और रवि शंकर शुक्ला गांव के उपभोक्ता दामोदर उर्फ रमुआ गुप्ता से बकाया बिजली बिल की वसूली हेतु पहुंचे थे.उपभोक्ता द्वारा बिल चुकाने से मना करने और विभाग की ओर से कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू करने पर विवाद बढ़ गया.

 

इसी दौरान आरोपी राजकुमार गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए यह कहा कि “ना बिल देंगे, ना कनेक्शन काटने देंगे”, और लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

 

राजकुमार के साथ उसके परिजन अंकित गुप्ता, मुनेंद्र गुप्ता और मेवा लाल गुप्ता ने भी कर्मचारियों पर रॉड और पत्थरों से हमला किया.मारपीट में तीनों कर्मचारी घायल हुए.बीच-बचाव करने पहुंचे रविशंकर पांडे के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की.

 

घटना की जानकारी मिलते ही अन्य बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को लेकर थाना पहुंचे, जहां प्राथमिकी दर्ज कर घायलों को रामपुर के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया.

 

रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने आरोपियों राजकुमार गुप्ता, अंकित गुप्ता, मुनेंद्र गुप्ता और मेवा लाल गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 125(ए), 351(3) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.

 

पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि घटना गंभीर होने के बावजूद पुलिस ने कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट में BNS की धारा 132 (लोक सेवकों पर हमला) दर्ज नहीं की है, जिससे आक्रोश बना हुआ है.घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.

Advertisements