मध्य प्रदेश के रीवा से एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां दो ट्रक आपस में भिड़ गए. घटना के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई जिसमें ट्रक में सवार कई लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद से दो शवों को अंदर से निकाला जा चुका है. हालांकि कितने लोगों की मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं है. आंकड़ों की माने तो चार से पांच लोगों की मौत हो सकती है.
हादसे की जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और ट्रक से शवों को बाहर निकाला जा रहा है. पूरा मामला रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के दुआरी बायपास का है. यहां सीमेंट और भूसी लदी दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई. इसके चलते दोनों ट्रकों में आग लग गई.
आमने-सामने हुई भीषण टक्कर
आग के चलते ड्राइवर और खलासी के साथ ही ट्रक में सवार अन्य लोगों की भी मौत हो गई. एक ट्रक भूंसी लाद कर जा रहा तो वहीं दूसरा ट्रक प्रयागराज से रीवा की तरफ सीमेंट लाद कर आ रहा था. जेपी बाईपास के पास दोनों ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और ट्रक में सवार लोगों की जलने से मौत हो गई.
4 से 5 लोगों की जलकर मौत
बताया जा रहा है की इस घटना में 4 से 5 लोगों की जलकर मौत हुई है. स्थानीय लोगों कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों ट्रैकों में लगी आग पर काफी कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया और पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग कर दिया है. ट्रक में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. अभी दो शवों को निकाला गया है. दोनों ट्रकों में चार या पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी सहित जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं.