Left Banner
Right Banner

सांसद हेमा मालिनी पहुंची नाथद्वारा:श्रीनाथजी मंदिर में श्रीजी प्रभु के राजभोग झांकी के दर्शन किए

सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आज नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी शुक्रवार सुबह सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचीं। हेमा मालिनी ने मोती महल दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया व श्रीजी प्रभु के राजभोग झांकी के दर्शन किए।

दर्शन के बाद सांसद मंदिर में महाप्रभुजी की बैठक में पहुंची जहां मदिर परम्परानुसार श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उनको उपरना व रजाई ओढ़ाकर श्रीजी प्रभु का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फियां भी खिंचवाई।

इस दौरान मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, हरिसिंह राजपुरोहित, कैलाश पालीवाल, एसडीएम रक्षा पारीक, सीआई मोहनसिंह, बलदेव रुंडीया सहित मंदिर के सेवक व श्रद्धालु मौजूद रहे। दर्शन के बाद वे सड़क मार्ग से रवाना हो गईं।

Advertisements
Advertisement