एमपी अजब है, सबसे गजब है। यह जुमला ऐसे ही नहीं ईजाद किया गया। अक्सर यहां कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जो सुर्खियां बटोर ही लेता है। ताजा मामला भिंड जिले का है। यहां एक शख्स को बिजली के बिल का खौफ इस कदर लगा कि उसने पूरा का पूरा बिजली का ट्रांसफार्मर ही चुरा लिया। अब मामला पुलिस में है। एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बिजली का ट्रांसफार्मर चुरा लिया और बकाया भुगतान न होने पर बिजली कनेक्शन कटने से बचाने के लिए उसे घर ले गया। यह घटना भिंड जिले में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के असवार बिजली वितरण केंद्र के अंतर्गत हुई।
पुलिस के मुताबिक असवार बिजली सब स्टेशन पर पदस्थ बिजली कंपनी के जेई अभिषेक सोनी ने बताया कि रामबिहारी त्रिपाठी की कोठी के पास ट्रांसफार्मर रखा था। इस ट्रांसफार्मर को सोनू त्रिपाठी निवासी रावतपुरा ने कहीं उठवा दिया है। अधिकारियों ने जेई ने बताया कि आरोपित पर एक लाख 49 हजार 795 रुपये का बिजली बिल बकाया है। बकाया राशि के कारण ट्रांसफार्मर जब्त होने की आशंका में आरोपित ने कथित तौर पर बिजली की लाइनों से छेड़छाड़ की और उपकरण अपने घर पर छिपा दिए। कंपनी ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को अवैध रूप से हटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक चोरी हुआ ट्रांसफार्मर बरामद नहीं हुआ है।