मध्यप्रदेश के बहुचर्चित मछली परिवार प्रकरण में अपना नाम उछाले जाने पर सिहावल से बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक के भतीजे जैनेन्द्र पाठक ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है. जैनेन्द्र ने पटेल पर झूठ फैलाने और उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है.
जैनेन्द्र पाठक ने सोशल मीडिया पर नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए कमलेश्वर पटेल पर राजनीतिवश झूठ फैलाने और उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है. पाठक ने साफ कहा है कि कमलेश्वर पटेल ने अगर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा.
मंगलवार देर रात जैनेंद्र पाठक नें अपने सोशल मीडिया पर नोटिस की कॉपी और बयान जारी करते हुए कहा कि कमलेश्वर पटेल नें राजनीति से प्रेरित होकर बिना तथ्यों के उन पर झूठे आरोप लगाये हैं, मैं और मेरा परिवार शुरू से बीजेपी का समर्थक रहे हैं, लेकिन हम अपराध या किसी अपराधी को बढ़ावा नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे मोहरा बनाकर एमपी की न्यायप्रिय मोहन यादव सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस गैरजिम्मेदाराना कार्य के लिए कमलेश्वर पटेल को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और सोशल मीडिया पर जारी किए गए मनगढंत पोस्ट को हटाना चाहिए
जैनेंद्र पाठक परमाफिया मछली को बचाने का आरोप
दरअसल सिहावल से बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक के भतीजे जैनेंद्र पाठक पर कुख्यात ड्रग्स माफिया मछली को बचाने की कोशिश का आरोप लगा है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि जैनेंद्र ने उनसे मछली के लिए सिफारिश की थी, जिस पर ड्रग्स, बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन जैसे संगीन आरोप हैं.
कांग्रेस नेता कमलेश्वर ने साधा बीजेपी पर निशाना
इस मामले पर कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने जैनेंद्र पाठक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर कीं, जिनमें वह गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं के साथ दिख रहे हैं. पटेल ने सवाल किया कि एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव माफिया पर कार्रवाई की बात करते हैं, वहीं उनकी पार्टी का एक नेता ऐसे अपराधी को बचाने की कोशिश कर रहा है.
बीजेपी विधायक विश्वामित्र ने कही ये बात
वहीं बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि रिशते का भतीजा है. उनका घर मेरे घर से 4 किमी दूर है. उन्होंने कहा कि 10-15 सालों से किसी भी प्रकार के संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पाठक सरनेम जोड़कर कमलेश्वर पटेल द्वारा छवि धूमिल करने के लिए मनगढ़ंत खबरे फैलाई जा रही हैं.
मछली परिवार के मामले में बीजेपी सरकार
भोपाल के मछली परिवार के मामले में सूबे की बीजेपी सरकार बहुत सख्त है. वहीं कांग्रेस इस मसले पर जमकर राजनीति कर रही है. लेकिन जैनेंद्र पाठक के सामने आ जाने से यह मामला और आगे बढ़ गया है, क्योंकि जैनेंद्र नें यह साफ कर दिया है कि अगर कमलेश्वर पटेल माफी नहीं मांगते हैं तो उनके सामने कानूनी विकल्प खुला हुआ है.