केंद्रीय रेल मंत्री को अमेठी सांसद का पत्र, रेलवे सुविधाओं में की बढ़ोतरी की मांग

अमेठी : अमेठी के विकास के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर रेलवे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की है.

Advertisement

दरअसल, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर ब्लॉक भादर के जर्जर रामगंज रेलवे स्टेशन की कायाकल्प के साथ डबल रेलवे लाइन के संचालन के लिए पत्र के माध्यम से मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इस स्टेशन पर सरयू एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की है.

अमेठी को विकास की गति देने की कोशिश

सांसद ने अपने पत्र में कहा कि रामगंज के पास पास कई बड़े संस्थान संचालित हो रहे है जिसमें CRPF कैंप, कोका कोला, इंडेन गैस बॉटलिंग प्लांट समेत रामगंज बाजार भी है. वहीं, सांसद के पत्र को लेकर महासचिव और प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि सांसद किशोरी लाल लगातार अमेठी के विकास के प्रति संवेदनशील हैं. वे अपने अलग-अलग प्रयासों से भी अमेठी को विकास की गति देने की कोशिश कर रहे हैं. अमेठी विकास की ओर अग्रसर हो यही प्रयास है.

Advertisements