सुल्तानपुर में कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह में बोले सांसद केएल शर्मा: रामराज्य की आड़ में समाज को बांट रही है सत्ता पार्टी

 

Advertisement

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा नव नियुक्त जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अमेठी के सांसद केएल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। केएल शर्मा ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर तीखा रुख अपनाया. बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साम्प्रदायिक दंगे भड़काने वाली पार्टी वही है जो सत्ता में बैठी है. देश के अमन चैन को तबाह करने का काम कर रही है. अगर आप जड़ तक जाएंगे तो आपको वही लोग मिलेंगे. बीजेपी द्वारा रामराज्य की बात कहे जाने पर केएल शर्मा ने कहा कि रामराज्य वो था जिसमें हर समाज की बात सुनी जाती थी. ये लोग तो साम्प्रदायिक सोच के साथ काम कर रहे हैं. ये पार्टियां रामराज्य की आड़ में समाज को बांटने का काम कर रही हैं.

वक्फ बिल पर भी केएल शर्मा ने सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जनमत को विश्वास में लेकर जो बिल पास किया जाए, वही जनभावना के अनुरूप होता है. अगर यह बिल इतना ही अच्छा था, तो लोगों को समझाकर पास किया जा सकता था. जल्दबाजी की क्या जरूरत थी. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से बने राजनीतिक हालात पर सवाल पूछे जाने पर केएल शर्मा ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि इसके लिए आप अखिलेश जी से बात कीजिए. वो हमारे सहयोगी हैं और यहां हमारे बड़े भाई हैं.

कांग्रेस संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी अहमदाबाद रेगुलेशन के तहत काम करेगी. हमारे कार्यकर्ता जमीन पर काम करेंगे और कांग्रेस का पुनरुद्धार करेंगे. राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर उठे विवाद के सवाल पर कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने सीधा जवाब देने के बजाय इतिहास का हवाला दिया. उन्होंने कहा, “इसके लिए इतिहास में जाना पड़ेगा. इतिहास जो कहता है, उसे मानिए. जब आप पढ़ेंगे तो जवाब खुद मिल जाएगा.” उन्होंने यह कहकर स्पष्ट संकेत दिया कि उनका बयान ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित था, और किसी की भावनाएं आहत करना उद्देश्य नहीं था.

Advertisements