सिरोही: जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर माउंट आबू जाने वाले सड़क मार्ग और सुमेरपुर-शिवगंज को जोड़ने वाले पुल की मरम्मत कर उसे जल्द शुरू करवाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने उप मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
सांसद चौधरी ने पत्र में बताया कि माउंट आबू, जो कि एक प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल है, वहां प्रतिदिन 5000 से 7000 वाहनों का आवागमन रहता है. भारी बारिश के कारण सात घूम पोईन्ट पर पानी के तेज बहाव से टूट गया है. जिसको मरम्मत करवाकर तुरंत चालू करवाया जाए.
इसके साथ ही जवाई बांध के गेट खोलने के बाद तेज जल प्रवाह के कारण सुमेरपुर और शिवगंज को जोड़ने वाला पुल भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से इन क्षेत्रों के बीच आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, और आमजन को मज़बूरी में बायपास हाइवे से आवागमन करना पड़ रहा है जो की जोखिम भरा साबित हो रहा है.
सांसद ने इन दोनों मार्गों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाकर यातायात सुचारु करने की मांग की है, ताकि आमजन को इससे होने वाली समस्या न उठानी पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि करीब एक वर्ष पूर्व जिस पुल को स्वीकृति मिली थी, उसे भी जल्द शुरू करवाया जाए.
इस पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आश्वस्त किया कि दोनों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा और सम्बंधित सड़क मार्गों को शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा.