मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने पहले अपनी पड़ोसन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर इस वारदात का चश्मदीद बनने वाले एक युवक को भी मौत के घाट उतार दिया. यह खौफनाक घटना गुरुवार को जिले मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित घर्गुटी गांव में हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घुगरी थाने के सलवाह चौकी क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे यह दोहरी हत्या की घटना घटी. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 45 साल के महेश मरावी के रूप में हुई है. मरावी ने किसी आपसी विवाद को लेकर पहले अपनी पड़ोसी 45 साल के हरिओम बाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
घटना के वक्त वहां मौजूद 30 साल के राजकुमार उइके ने जब यह मंजर देखा, तो वह घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन आरोपी महेश मरावी ने उसे भी दौड़ाकर पकड़ लिया और उसी कुल्हाड़ी से उसकी भी निर्मम हत्या कर दी.
गांव के लोगों और कुछ राहगीरों ने जब यह सब देखा तो उन्होंने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और एक खंभे से बांध दिया. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के दो मामलों सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
घुगरी थाना प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या की असली वजह क्या थी. उन्होंने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से ठीक प्रतीत हो रहा है, लेकिन फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है. इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.