मुख्यमंत्री साय से मिले सांसद मनोज तिवारी: फिल्म सिटी पर चर्चा, पहलगाम हमले पर बोले- दुनिया देखेगी भारत का एक्शन..

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और मशहूर गायक-अभिनेता मनोज तिवारी शनिवार को रायपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। सीएम से लोककला और फिल्म सिटी को लेकर बातचीत की।

Advertisement

पहलगाम हमले को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि, बहुत ही हृदय विदारक घटना हुई है। अभी तक भारत सरकार ने बहुत कड़े निर्णय लिए हैं। पाकिस्तान के साथ जो भी हमारे आर्थिक संबंध बने हुए थे उसको रोका हुआ है। हमने सिंधु समझौते को रद्द किया है। क्योंकि एक साथ हमारा खून भी बहे और पानी भी स्वीकार नहीं है।

आतंकियों को पहचानकर उन्हें सबक सिखाया जाएगा

हम इतना ही कहेंगे कि आप विश्वास रखें। मोदी सरकार ऐसे आतंकवादियों को आईडेंटिफाई करके और जहां भी हैं उनको सबक सिखाया जाएगा भारत के लोग बहुत गुस्से में है दुख भी है लेकिन विश्वास रखें इसका ऐसा रिएक्शन होगा भारत की तरफ से जिसे दुनिया दिखेगी।

तिवारी ने कहा कि सिंधु जल समझौते को रोकना सामान्य फैसला नहीं है, यह बहुत बड़ा कदम है। पाकिस्तान पर इशारा करते हुए तिवारी ने कहा कि अब वहां सिर्फ गीदड़ भभकियां दी जा रही हैं, जबकि भारत निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुका है।

15 अप्रैल को पहलगाम में थे मनोज तिवारी

उन्होंने कहा कि, यह हमला उन ताकतों की बौखलाहट है, जिन्हें कश्मीर में लौटती शांति और विकास रास नहीं आ रहा है। तिवारी ने बताया कि वे खुद 15 अप्रैल को पहलगाम गए थे और वहां की शांति देखकर बहुत प्रभावित हुए थे। लेकिन अब आतंकियों ने जो कायराना हरकत की है, उसका जवाब भारत सरकार ठोस एक्शन से देगी।

सीएम से लोककला और फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री साय ने मनोज तिवारी का पारंपरिक शाल पहनाकर और छत्तीसगढ़ की खास बेलमेटल कला से बनी नंदी प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति और राज्य में उभरते फिल्म उद्योग पर विस्तार से बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार लोककला के संरक्षण और फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है।

उन्होंने तिवारी को प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी। इस पर मनोज तिवारी ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को देशभर में पहचान दिलाने की दिशा में अच्छा काम हो रहा है।

Advertisements